scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो इलेक्ट्रिक ने रेडिअसिस्ट से हाथ मिलाया

हीरो इलेक्ट्रिक ने रेडिअसिस्ट से हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) बिजलीचालित दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने सड़क पर वाहन खराब होने पर मदद उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘रेडिअसिस्ट’ के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक अपने बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) ग्राहकों को सेवा (सर्विस) और वार्षिक रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य बी2बी ग्राहकों के लिए कारोबार में सुधार लाना है। इसके तहत ई-बाइक के जरिये डिलिवरी सेवाएं प्रदान करने वाले ग्राहकों के वाहनों के बेड़े के लिए तेज और कुशल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।

इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘यह पहल इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इससे लोगों का स्वच्छ परिवहन की ओर रुझान बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

इससे पहले दोनों कंपनियों ने देशभर में 20,000 मैकेनिक को इलेक्ट्रिक वाहनों को दुरुस्त करने का प्रशिक्षण देने की घोषणा की थी।

भाषा रिया पाण्डेय रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments