scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहिंदुस्तान यूनिलीवर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 2,307 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 2,307 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का 31 मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 5.34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च की तिमाही में 2,190 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचयूएल ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी बिक्री से आय 10.21 प्रतिशत के उछाल के साथ 13,468 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,220 करोड़ रुपये थी।

एचयूएल बीते वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये कारोबार करने वाली कंपनी बन गई है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एफएमसीजी कंपनी है।

एचयूएल ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि तिमाही के दौरान मात्रा के हिसाब से वृद्धि स्थिर रहने के बीच उसके कारोबार में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई।

कंपनी का कर पूर्व (ईबीआईटीडीए) मार्जिन मुद्रास्फीतिक दबाव के बावजूद 24.6 प्रतिशत रहा। वहीं कुल खर्च 9,667 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,782 करोड़ रुपये रहा।

मार्च, 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए एचयूएल का एकीकृत शुद्ध लाभ 11.16 प्रतिशत बढ़कर 8,892 करोड़ रुपये हो गया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 7,999 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 51,472 करोड़ रुपये थी। यह इससे पिछले वित्त वर्ष के 46,269 करोड़ रुपये से 11.24 प्रतिशत अधिक है।

एचयूएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘हम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी प्रतिस्पर्धी रूप से बढ़े हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि हम इस वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली कंपनी बन गए हैं।’’

बीएसई में बुधवार को एचयूएल का शेयर 2,144.25 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 0.18 प्रतिशत कम है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments