scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतस्टार्टअप वॉयजर अपनी ट्रैवल साइट में करेगी 22 लाख पाउंड का निवेश

स्टार्टअप वॉयजर अपनी ट्रैवल साइट में करेगी 22 लाख पाउंड का निवेश

Text Size:

कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी स्टार्टअप वॉयजर अगले दो वर्षों में कारोबार विस्तार के लिए अपनी नई ट्रैवल साइट एक्सपीरिवाइज में 22 लाख पाउंड का निवेश करेगी।

यह निवेश एक अरब पाउंड मूल्य के ब्रिटेन-भारत व्यापार सौदों का एक हिस्सा है जिसकी घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हाल में ही अपनी भारत यात्रा के दौरान की थी।

स्टार्टअप वॉयजर के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरिजीत बनर्जी ने इस निवेश योजना की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘लंदन स्थित अपनी एसईओ एजेंसी के विस्तार के अलावा हम ब्रिटेन में अपनी नई ट्रैवल साइट एक्सपीरिवाइज की विशाल विकास क्षमता को लेकर खासे उत्साहित हैं।’’

एक्सपीरिवाइज वेबसाइट यात्रियों को अक्सर अनदेखी या कम सर्च की गई सुंदर जगहों को खोजने में मदद करती है।

स्टार्टअप वॉयजर पूरी तरह रिमोट कंपनी है। उसके 35 से अधिक कर्मचारी सात देशों में फैले हुए हैं और ब्रिटेन, भारत और कनाडा में उसकी कॉर्पोरेट इकाइयां हैं।

कंपनी की एक अन्य सह-संस्थापक जयति घोष ने कहा, ‘‘अगले कुछ महीनों में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एक्सपीरिवाइज भारत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश यात्रा संगठनों के साथ मिलकर काम करेगी।’’

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments