नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और बाजार की विसंगतियों का जल्द पता लगाने के लिए उपयुक्त तकनीकी समाधान तलाशने पर मार्गदर्शन के लिए गठित सलाहकार समिति में कई बदलाव किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को बताया कि नियामकीय लाभ एवं प्रौद्योगिकी समाधान सलाहकार समिति (अलर्ट्स) का प्रमुख सुनील वाजपेयी को बनाया गया है। वाजपेयी दूरसंचार नियामक ट्राई के प्रमुख सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी) रह चुके हैं।
इस सात सदस्यीय समिति का गठन सेबी ने दिसंबर, 2021 में किया था। पहले इसकी कमान माधवी पुरी बुच के पास थी जो अब सेबी की पहली महिला प्रमुख बन चुकी हैं।
समिति के अन्य सदस्यों में डॉयचे बैंक के कॉरपोरेट बैंकिंग टेक्नोलॉजी इंडिया प्रमुख पुनीत नारंग, टीसीएस रिसर्च एंड इनोवेशन के प्रमुख वैज्ञानिक गिरीश केशव पालशिकर, अमेजन के वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक रत्नाकर पांडे, एच2ओ डॉट एआई के वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक रोहन राव, आईसीआईसीआई ग्रुप के अनुपालन प्रमुख सुबीर साहा और सेबी मुख्य महाप्रबंधक (आईएसडी) हरिणी बालाजी शामिल हैं।
यह समिति सेबी के लिए भविष्य की रूपरेखा की सिफारिश करने के साथ ही मौजूदा प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में सुधार और विभिन्न आंतरिक प्रणालियों के लिए जरूरतों का खाका तैयार करने में नियामक का मार्गदर्शन करेगी।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.