scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिएट का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 84 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ रुपये पर

सिएट का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 84 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) टायर कंपनी सिएट का मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 84 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 153 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सिएट ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी की चौथी तिमाही में परिचालन आय हालांकि बढ़कर 2,592 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे एक साल पहले की अवधि में 2,290 करोड़ रुपये थी।

मार्च,2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 71 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 432 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन आय बढ़कर 9,363 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी जो एक साल पहले 2020-21 में 7,610 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तीन रुपये प्रति शेयर यानी 30 प्रतिशत के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments