नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) पारंपरिक परिधानों की विक्रेता साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए गए मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाने के साथ ही प्रवर्तकों की तरफ से 18,048,440 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी।
सेबी ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर इस आईपीओ को मंजूरी देने की जानकारी दी। इस तरह आईपीओ लाने का रास्ता साफ हो गया है।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस निर्गम से साई सिल्क्स को करीब 1,200 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल 25 नए स्टोर खोलने, दो गोदाम बनाने और कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
फिलहाल देश भर में इसके 50 स्टोर संचालित किए जा रहे हैं।
भाषा प्रेम
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.