scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने सागरमाला कार्यक्रम के तहत 1,537 परियोजनाओं की पहचान की

सरकार ने सागरमाला कार्यक्रम के तहत 1,537 परियोजनाओं की पहचान की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने सागरमाला कार्यक्रम के तहत 6.5 लाख करोड़ रुपये की 1,537 परियोजनाओं की पहचान की है।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह भी कहा कि सागरमाला कार्यक्रम के कारण ही प्रमुख बंदरगाहों पर कंटेनरों की उपलब्धता में लगने वाले समय में कमी आई है।

सोनोवाल ने राष्ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति (एनएसएसी) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सागरमाला कार्यक्रम के तहत लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 1,537 परियोजनाओं की पहचान की गई है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार देश के 75 तटीय जिलों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।

समिति की बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत अन्य शामिल हुए।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments