नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 मई को खुलेगा।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (आरएचपी) के मुताबिक आईपीओ के तहत कंपनी के 50.74 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। निर्गम 11 मई को खुलकर 13 मई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 मई को खुलेगी।
निर्गम से होने वाली आय का उपयोग क्षमता विस्तार, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी के ‘वीनस’ ब्रांड के उत्पादों की आपूर्ति रसायन, इंजीनियरिंग, उर्वरक, दवा, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, कागज और तेल एवं गैस जैसे विविध क्षेत्रों में की जाती है। कंपनी स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब की विनिर्माता एवं निर्यातक है।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.