scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतविप्रो होल्डिंग्स यूके ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी विप्रो आईटी सर्विसेज यूके को की हस्तांतरित

विप्रो होल्डिंग्स यूके ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी विप्रो आईटी सर्विसेज यूके को की हस्तांतरित

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) विप्रो होल्डिंग्स (यूके) ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड में अपनी पूरी शेयरधारिता विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास को हस्तांतरित कर दी है।

यह कदम समग्र समूह संरचना को युक्तिसंगत और सरल बनाने के प्रयासों के तहत उठाया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसके साथ ही विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास की विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।

प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा, ‘‘… विप्रो होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड (पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड (स्टेप-डाउन अनुषंगी कंपनी) में अपनी संपूर्ण शेयरधारिता विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास (पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) को हस्तांतरित कर दी है। कदम 17 जुलाई 2024 से प्रभावी हुआ।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments