scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतवित्तीय, डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मूल्य सृजन, मूल्यांकन अपेक्षाओं में तालमेल का अभाव : कामत

वित्तीय, डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मूल्य सृजन, मूल्यांकन अपेक्षाओं में तालमेल का अभाव : कामत

Text Size:

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक (एनबीएफआईडी) के चेयरमैन के वी कामत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्रौद्योगिकी कंपनियों के मूल्य सृजन और मूल्यांकन अपेक्षाओं को लेकर तालमेल का अभाव है। उन्होंने इसे दुरुस्त करने की जरूरत बतायी।

कामत ने यह भी कहा कि उन्हें अगले तीन साल में देश की अर्थव्यवस्था के 5,000 अरब डॉलर तथा अगले सात-आठ साल में 7,000 अरब डॉलर पर पहुंचने का भरोसा है।

टाइम्स नेटवर्क के ‘इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव’ में उन्होंने कहा कि करीब छह महीने पहले वित्तीय कंपनियां मजबूत थीं और सही चीजें कर रही थीं। लेकिन मूल्य सृजन करने वाले तथा मूल्यांकन की अपेक्षा करने वालों के बीच एक चुनौती पैदा हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘उपक्रमों में मूल्य सृजन और मूल्यांकन की अपेक्षा को लेकर एक चुनौती है। मुझे लगता है कि मूल्य और मूल्यांकन के बीच तालमेल का अभाव है।’’

कामत ने कहा कि नये डिजिटल स्टार्टअप को अपने मूल्यांकन और नकदी प्रवाह अपेक्षाओं को लेकर तालमेल रखना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली साफ है और उनके पास पर्याप्त पूंजी है।

कामत ने कहा, ‘‘बैंक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर जो कदम उठाये गये हैं, उसका असर दिख रहा है। हमारे पास ऐसी बैंक प्रणाली है, जो काफी साफ-सुथरी है। मैंने 50 साल में बैंक प्रणाली में ऐसी स्थिति नहीं देखी। आपके पास जो बैंक हैं, वे न केवल साफ हैं, बल्कि उनके पास पर्याप्त पूंजी भी है।’’

उन्होंने कहा कि वृद्धि के मौजूदा स्तर के लिये बैंक प्रणाली के पास कोष उपलब्ध कराने की क्षमता है।

अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कामत ने कहा कि उन्हें अगले तीन साल में देश की अर्थव्यवस्था के 5,000 अरब डॉलर तथा अगले सात-आठ साल में 7,000 अरब डॉलर पहुंचने का भरोसा है।

उन्होंने कहा कि देश को अपने उत्पादों को ठीक उसी तरह वैश्वीकृत करने की जरूरत है, जैसा कि सॉफ्टवेयर उत्पादों के मामले में हुआ है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments