scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतलार्सन एंड टुब्रो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,396 करोड़ रुपये

लार्सन एंड टुब्रो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,396 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 4,396.12 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,986.78 करोड़ रुपये था।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की एकीकृत आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 68,120.42 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 59,076.06 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘बीता वित्त वर्ष हमारे लिए अच्छा रहा। हमने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हासिल किए। कुल ऑर्डर बुक लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपये की है। यह हमारे सभी सम्मानित ग्राहकों के हमपर दिखाए गए निरंतर भरोसे को बताता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष के दौरान, हमने शेयरधारक मूल्य में सुधार करने के अपने लक्ष्य के अनुरूप इक्विटी शेयरों की पहली पुनर्खरीद को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके अलावा वर्ष के दौरान हमने इक्विटी शेयरधारकों को छह रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश दिया है। इसके अलावा, हम वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 28 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश कर रहे हैं।’’

कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 4,396 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 28 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

कंपनी के पास ऑर्डर 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 3,02,812 करोड़ रुपये रहे। यह सालाना आधार पर 31 प्रतिशत अधिक है।

बयान के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 13,059 करोड़ रुपये रहा। जबकि एकीकृत राजस्व इस दौरान 21 प्रतिशत बढ़कर 2,21,113 करोड़ रुपये रहा।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments