नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड का मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 38.40 प्रतिशत घटकर 62.93 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-मार्च 2021 की अवधि में उसका शुद्ध लाभ 102.17 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय 6.61 प्रतिशत गिरकर 698.19 करोड़ रुपये रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 747.68 करोड़ रुपये रही थी।
समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में रिलैक्सो फुटवियर्स का शुद्ध लाभ 20.19 प्रतिशत घटकर 232.68 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 291.56 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 2,653.27 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 2,359.15 करोड़ रुपये की तुलना में 12.46 प्रतिशत अधिक है।
रिलैक्सो ने एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.