scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस, जेएसडब्ल्यू समेत सात ने बैटरी संयंत्र के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन किया

रिलायंस, जेएसडब्ल्यू समेत सात ने बैटरी संयंत्र के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी सहित सात कंपनियों ने बैटरी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन किया है।

सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसे इन कंपनियों से 3,620 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 10 गीगावाट क्षमता वाले संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन मिले हैं।

सूची में शामिल अन्य बोलीदाताओं में एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अन्वी पावर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, लुकास टीवीएस लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड शामिल हैं।

भारी उद्योग मंत्रालय की इस साल 24 जनवरी को जारी एक वैश्विक निविदा के जवाब में कुल 70 गीगावाट क्षमता वाले विनिर्माण संयंत्रों के लिए बोलियां मिली हैं।

मंत्रालय ने कहा, ”इस योजना को उद्योग से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली क्योंकि प्राप्त बोलियां 10 गीगावाट की विनिर्माण क्षमता से सात गुना अधिक थीं।”

मंत्रालय ने 10 गीगावाट उन्नत रासायन सेल (एसीसी) विनिर्माण के लिए पीएलआई की फिर से बोली लगाने की घोषणा की थी। बोली से पहले बैठक 12 फरवरी को हुई थी। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल थी और तकनीकी बोलियां मंगलवार को खोली गईं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments