scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशअर्थजगतरामकृष्ण फोर्जिंग्स का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 87 करोड़ रुपये पर

रामकृष्ण फोर्जिंग्स का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 87 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 87.30 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 66.82 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी मार्च तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 886.16 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 835.40 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 326.07 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 235.59 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 3,489.61 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 3,001 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर प्रबंध निदेशक नरेश जालान ने कहा, “कंपनी ने आमदनी में 16 प्रतिशत और लाभप्रदता में 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सभी क्षेत्रों और भौगोलिक आधार पर मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया।”

उन्होंने कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी को वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए 270 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। कंपनी के निदेशक मंडल ने मेक्सिको में विनिर्माण संयंत्र को मंजूरी दे दी है।

कंपनी का बिक्री आंकड़ा मार्च तिमाही में 23,412 टन रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 24,611 टन था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments