नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) घरेलू बाजार में कारखानों से डीलरों तक यात्री वाहनों की आपूर्ति या थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घट गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां के कारण यह गिरावट हुई।
घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल, 2021 में 2,61,633 इकाई थी, जो पिछले महीने घटकर 2,51,581 इकाई रह गई।
पिछले महीने यात्री कारों की थोक बिक्री 1,12,857 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,41,194 इकाई थी।
हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 1,27,213 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,08,871 इकाई थी।
इसी तरह अप्रैल, 2022 में वैन की थोक बिक्री 11,511 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में 11,568 इकाई थी।
समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 11,48,696 इकाई हो गई। इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘यात्री वाहनों की बिक्री अभी भी अप्रैल, 2017 के आंकड़ों से कम है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल, 2012 के आंकड़ों से कम है।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा विनिर्माता हाल में रेपो दर में हुई बढ़ोतरी के कारण मांग पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन भी कर रहे हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.