नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) त्वरित वाणिज्यिक मंच जेप्टो ने रमेश बाफना को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रमेश बाफना इससे पहले ई-कॉमर्स मंच मिंत्रा के सीएफओ रह चुके हैं।
जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पलीचा ने कहा, “जेप्टो को दो-तीन साल में सूचीबद्ध करने के लिए हमें लगता है कि हमें एक बेहतरीन सीएफओ की जरूरत है और रमेश इसके लिए सही व्यक्ति हैं।”
बाफना मई के मध्य में जितेंद्र नागपाल से कार्यभार संभालेंगे। नागपाल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया था।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.