scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमार्च तिमाही में कोटक बैंक का एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये पर

मार्च तिमाही में कोटक बैंक का एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 2,767.40 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,682.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

एक नियामकीय सूचना के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 8,892.26 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,953.12 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कोटक बैंक का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 6,964.84 करोड़ रुपये से 23.1 प्रतिशत बढ़कर 8,572.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 31,846.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,393.17 करोड़ रुपये हो गई।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, कुल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मार्च, 2022 तक कुल अग्रिम के 2.34 प्रतिशत पर आ गईं, जो मार्च, 2021 तक 3.25 प्रतिशत थीं।

मूल्य के संदर्भ में, कुल एनपीए पहले के 7,425.51 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,469.74 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी 1.21 प्रतिशत (2,705.17 करोड़ रुपये) से घटकर 0.64 प्रतिशत (1,736.71 करोड़ रुपये) रह गया।

कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफा में से 1.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। बैंक की वार्षिक आम बैठक में इसपर सदस्यों से मंजूरी ली जाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments