दुबई, 11 मई (भाषा) कोविड-19 महामारी के बाद भारत पश्चिम एशिया क्षेत्र के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। इसके तहत भरोसा कायम करने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक रूपिंदर बराड़ ने मंगलवार को यहां अरब ट्रैवल मार्ट के दौरान मीडिया से बात करते हए यह बात कही। अरब ट्रैवल मार्ट की शुरुआत नौ मई को हुई थी।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिहाज से पश्चिम एशिया भारत के प्रमुख लक्ष्यित बाजारों में एक है।
उन्होंने कहा कि भारत उन कठिनाइयों को कम करने की कोशिश कर रहा है, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण पर्यटकों के लिए पैदा हुई थीं, और जिसने विश्व अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया से बड़ी संख्या में पर्यटक चिकित्सा, खुशहाली, लक्जरी पर्यटन के लिए भारत आते हैं और सरकार मध्य पूर्व के बाजार में भारतीय पर्यटन को समग्र रूप से बढ़ावा दे रही है।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.