कोलकाता, पांच मई (भाषा) बायजू डिजिटल और ‘ऑफलाइन’ ट्यूशन कारोबार के विस्तार के लिए अगले दो साल में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर निवेश करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बायजू ने मार्च में सुमेरु वेंचर्स, विट्रुवियन पार्टनर्स और ब्लैकरॉक जैसे निवेशकों से 80 करोड़ डॉलर (लगभग 6,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं और उसका कुल मूल्यांकन 22 अरब डॉलर है।
कंपनी के ट्यूशन सेंटर के प्रमुख हिमांशु बजाज ने कहा, ‘‘हम ट्यूशन सेंटर मॉडल के तेजी से विस्तार के लिए अगले दो साल में 20 करोड़ डॉलर निवेश करेंगे। इस समय 23 शहरों में हमारे 100 केंद्र हैं, और दिसंबर तक 190 शहरों में हमारे 500 केंद्र होंगे।’’
बायजू का ट्यूशन सेंटर छात्रों के लिए एक कार्यक्रम है, जो पिछले साल नवंबर से अपने ‘ऑनलाइन’ मॉडल के साथ ही ‘ऑफलाइन’ भी उपलब्ध है।
बजाज ने कहा कि बंगाल कंपनी के लिए शीर्ष तीन बाजारों में बना हुआ है और जल्द ही राज्य के छोटे शहरों में इसका विस्तार होगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.