scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबरकरार है भारत की वृद्धि गाथा: संजीव पुरी

बरकरार है भारत की वृद्धि गाथा: संजीव पुरी

Text Size:

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव पुरी ने कहा कि वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के कारण अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की बुनियाद मजबूत है और भारत की वृद्धि गाथा बरकरार है।

उन्होंने हालांकि कहा कि मुद्रास्फीति में वृद्धि चिंता का विषय है, जिससे मांग प्रभावित हुई है।

पुरी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हम अनिश्चितताओं का सामना कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन संघर्ष इसका सिर्फ एक हिस्सा है। महामारी के बीच में मुद्रास्फीति आ गई। इस अनिश्चितता के कई हिस्से हैं। लेकिन, अगर आप बुनियादी बातों को देखें, तो वृद्धि गाथा और भारत का वादा पूरी तरह बरकरार है।’’

पुरी ने कहा कि वह भारत में उपलब्ध अवसरों को लेकर आशावादी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि काफी अधिक अवसर हैं। मुझे नहीं लगता कि पीछे हटने या निराश होने की कोई वजह है। उतार-चढ़ाव बने रहते हैं, लेकिन अगर आपको सही रणनीति, सही प्रतिस्पर्धात्मकता मिल गई है, तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ा जा सकता है।’’

पुरी ने कहा कि भारत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्था है, देश में विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त है, कर राजस्व में उछाल आया है और बजट वृद्धि को बढ़ावा देने वाला है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments