scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर रिटेल के शेयरधारकों का मतदान खत्म, 20-21 अप्रैल को दो ईजीएम

फ्यूचर रिटेल के शेयरधारकों का मतदान खत्म, 20-21 अप्रैल को दो ईजीएम

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) अमेजन के साथ विवाद में उलझी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के शेयरधारकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रक्रिया मंगलवार शाम को खत्म हो गई।

बुधवार को कर्ज के बोझ से दबी कंपनी के शेयरधारकों की आपात आमसभा होने वाली है जिसमें अमेजन के विरोध और एक दिवाला याचिका लंबित होने के बावजूद रिलायंस रिटेल के हाथों में कंपनी की खुदरा संपत्ति की बिक्री को मंजूरी दी जाएगी। बृहस्पतिवार को इस मसले पर ऋणदाताओं की भी एक आपात आम सभा होने वाली है।

एफआरएल ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा था कि उसके अपने इक्विटी शेयरधारकों के लिए शनिवार सुबह शुरू हुई रिमोट ई-वोटिंग शाम पांच बजे समाप्त होने वाली थी। इसमें शेयरधारकों को एफआरएल को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के हाथों बेचने के लिए 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को अनुमोदन देना था।

एफआरएल ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के निर्देशों के अनुसार क्रमशः 20 और 21 अप्रैल, 2022 को कंपनी के शेयरधारकों और सुरक्षित लेनदारों एवं असुरक्षित लेनदारों की बैठकें बुलाई है।

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इन बैठकों के आयोजन का पुरजोर विरोध कर रही है। उसका कहना है कि रिलायंस समूह की कंपनी को एफआरएल की बिक्री के लिए किया गया सौदा उसके साथ हुए निवेश समझौते का उल्लंघन करता है। इस मुद्दे को लेकर अमेजन लगातार अदालती लड़ाई लड़ती रही है।

अमेजन ने पिछले हफ्ते एफआरएल के प्रवर्तक किशोर बियानी एवं अन्य प्रवर्तकों को एक पत्र लिखकर कड़े शब्दों में अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं। उसने कहा था कि इन बैठकों का आयोजन इस मसले पर सिंगापुर की मध्यस्थता अधिकरण के निर्देशों का उल्लंघन करता है।

हालांकि, एफआरएल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ये बैठकें एनसीएलटी द्वारा 28 फरवरी, 2022 को जारी ‘निर्देशों के अनुपालन’ में हो रही हैं।

पिछले हफ्ते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने एनसीएलटी से एफआरएल के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने और उसके संपत्ति हस्तांतरण पर रोक लगाने की अपील की।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments