नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने अपने लोकप्रिय मॉडलों- टायगुन और टिगुआन की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
फॉक्सवैगन इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत को देखते हुए उसने टायगुन और टिगुआन मॉडलों के अलग संस्करणों की कीमतों में 2.5 प्रतिशत से लेकर चार प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि आज से ही लागू हो गया है।
इसके साथ ही कंपनी ने टायगुन मॉडल में कुछ नए फीचर देने की भी घोषणा की। अब इस एसयूवी के सभी संस्करणों में इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप बटन और टायर में हवा कम होने की चेतावनी भी मिलेगी।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.