scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगतपर्नोड रिकर्ड ने पॉल रॉबर्ट को भारत का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

पर्नोड रिकर्ड ने पॉल रॉबर्ट को भारत का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) फ्रांस की प्रमुख शराब कंपनी पर्नोड रिकर्ड ने बुधवार को पॉल-रॉबर्ट बोहियर को भारत के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।

थिबॉल्ट क्यूनी का स्थान लेंगे। क्यूनी ने स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अक्टूबर, 2022 में पद छोड़ दिया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि रॉबर्ट एक जनवरी से पर्नोड रिकर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक का पदभार संभालेंगे।

बयान में कहा गया है कि वह अपनी नई भूमिका में पनोर्ड रिकर्ड एशिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फिलिप ग्यूटेट को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा वह एशिया की कार्यकारी समिति के सदस्य भी होंगे।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments