scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतन्यूजेन सॉफ्टवेयर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.8 प्रतिशत बढ़कर 57.4 करोड़ रुपये पर

न्यूजेन सॉफ्टवेयर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.8 प्रतिशत बढ़कर 57.4 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 8.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी को इससे एक साल पहले की इसी अवधि में 52.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 15.7 प्रतिशत बढ़कर 231.42 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 199.98 करोड़ रुपये थी।

न्यूजेन सॉफ्टवेयर का 31 मार्च, 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 29.83 प्रतिशत बढ़कर 164.21 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 126.48 करोड़ रुपये था।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 15.8 प्रतिशत बढ़कर 778.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 672.62 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने नंबर थ्योरी सॉफ्टवेयर (एनटीएसपीएल) के न्यूजेन सॉफ्टवेयर में विलय को भी मंजूरी दे दी है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments