scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतधानुका ने नया कीटनाशक 'लानेवो', जैव-उर्वरक 'माइकोर सुपर' पेश किया

धानुका ने नया कीटनाशक ‘लानेवो’, जैव-उर्वरक ‘माइकोर सुपर’ पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने नया कीटनाशक ‘लानेवो’ और जैव-उर्वरक ‘माइकोर सुपर’ बाजार में पेश किया है।

कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक राहुल धानुका ने सोमवार को कहा, ‘‘…’लानेवो’, विशेष रूप से सब्जी किसानों की मदद के लिए डिजाइन किया गया है। यह शक्तिशाली ब्रॉड-स्पेक्ट्रम कीटनाशक जैसिड, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाइज और लीफ माइनर्स सहित कीटों की एक विस्तृत श्रृंखला को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है।’’

उन्होंने एक बयान में कहा, चूसने और चबाने वाले दोनों कीटों को लक्षित करके, लानेवो किसानों को फसल क्षति पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है।

‘लानेवो’ को निसान केमिकल कॉरपोरेशन, जापान के साथ रणनीतिक सहयोग के माध्यम से विकसित किया गया है। इसे भारत में पहली बार पेश किया जा रहा है और वैश्विक पेशकश के लिए तैयार है।

उत्पाद को ‘माइकोर सुपर’ के साथ हाल ही में तिरूपति (आंध्र प्रदेश), बेंगलुरु (कर्नाटक) और नासिक (महाराष्ट्र) में पेश किया गया था। इसे धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी पेश किया जाएगा।

निसान केमिकल जापान के महाप्रबंधक और अंतर्राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख वाई फुकागावा सैन ने कहा कि ‘लानेवो’ कीट-खर पतवार प्रतिरोधक है जो पत्ती की निचली सतह पर छिपे कीटों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है। इस कीटनाशक को लगाना आसान है। यह स्वस्थ फसलों और उच्च पैदावार को बढ़ावा देता है।

जैव-उर्वरक ‘माइकोर सुपर’ उच्च मूल्य वाली फसलों में प्रभावी है क्योंकि यह उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments