scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली के बिजली उपभोक्ता बिल भुगतान के समय साइबर ठगी से सतर्क रहेंः डिस्कॉम

दिल्ली के बिजली उपभोक्ता बिल भुगतान के समय साइबर ठगी से सतर्क रहेंः डिस्कॉम

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बनाकर साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ने के बीच बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का अनुरोध किया है।

एक बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘वे (धोखेबाज) बकाया भुगतान का दावा करते हुए संदेश भेजते हैं और लोगों से संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या अपरिचित नंबर पर कॉल करने को कहते हैं। ये लिंक अक्सर मालवेयर से प्रभावित वेबसाइट पर ले जाते हैं, जबकि फोन कॉल करने पर लोग धोखेबाजों से जुड़ जाते हैं।’’

हाल ही में दिल्ली में एक चिकित्सक अपने बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कथित तौर पर एक नकली लिंक पर क्लिक करने के बाद साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे जिससे उन्हें छह लाख रुपये का नुकसान हुआ।

डिस्कॉम अधिकारियों ने कहा कि देशभर से बिजली बिल घोटाले की संख्या बढ़ने की सूचना मिल रही है।

बिजली वितरण कंपनियों- बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिलों का भुगतान करते समय सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है और केवल बीएसईएस द्वारा अधिकृत मंच का ही उपयोग करना चाहिए।

एक अन्य वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने ग्राहकों को सलाह दी कि वे बिल भुगतान के लिए कोई भी संवेदनशील जानकारी दर्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि अधिकृत वेबसाइट हो।

इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग के लिए इंटरनेट कैफे, क्लब, होटल, लाइब्रेरी जैसी जगहों पर सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करने से भी बचना चाहिए।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments