scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को जरूरत के मुताबिक बिजली मिलेगीः बिजली मंत्री

दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को जरूरत के मुताबिक बिजली मिलेगीः बिजली मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) बिजली की बढ़ती मांग के बीच केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों को जरूरत एवं मांग के मुताबिक बिजली मिलती रहेगी।

बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को आपूर्ति करने वाले संयंत्रों एवं अन्य संयंत्रों में कोयला स्टॉक की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान सिंह ने कहा कि दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को उनकी मांग के मुताबिक बिजली मिलेगी। बैठक के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी और डीवीसी को जरूरत के हिसाब से दिल्ली को बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कहा गया कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति की कोई किल्लत नहीं है। दिल्ली की सारी जरूरत पूरी की जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली में बिजली की मांग करीब 123.6 मेगावाट रही।

दिल्ली में बिजली का वितरण टाटा पावर, बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना करती हैं। उन्हें बिजली संयंत्रों से घोषित क्षमता के आधार पर बिजली मिल रही है। दिल्ली में स्थापित उत्पादन क्षमता 3056 मेगावाट है।

भाषा प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments