नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) अबू धाबी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ रहे इंडिगो के एक विमान को सोमवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण मस्कट की ओर मोड़ दिया गया।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि आवश्यक रखरखाव के बाद विमान पुनः परिचालन में आ जाएगा।
विमान में यात्रियों की संख्या के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।
बयान के अनुसार, “अबू धाबी से दिल्ली आ रही इंडिगो की उड़ान 6ई 1406 को तकनीकी खराबी के कारण मस्कट की ओर मोड़ दिया गया।”
बयान में कहा गया है कि यात्रियों को मस्कट में होटल में ठहराने की पेशकश की गई है।
उड़ानों की निगरानी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, यह उड़ान ए320 नियो विमान संचालित कर रहा था।
एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों के गंतव्य तक की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.