scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतड्रोन तकनीक को किसानों तक ले जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल: तोमर

ड्रोन तकनीक को किसानों तक ले जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल: तोमर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि वह ‘किसान ड्रोन’ के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है और मौजूदा परिस्थितियां इस तकनीक को किसानों तक ले जाने के लिए अनुकूल हैं।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण सरकार की कार्यसूची में है।

उन्होंने कहा कि फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए ‘किसान ड्रोन’ को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए बजट में प्रावधान भी किया गया है।

तोमर ने कहा कि किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ड्रोन खरीदने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, छोटे एवं सीमांत किसानों, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है।

उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को यह ड्रोन खरीदने के लिए 40 प्रतिशत या अधिकतम चार लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments