scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडब्ल्यूटीटीसी ने जिम्मेदार यात्रा एवं पर्यटन सुनिश्चित करने के लिए जारी किए मानक

डब्ल्यूटीटीसी ने जिम्मेदार यात्रा एवं पर्यटन सुनिश्चित करने के लिए जारी किए मानक

Text Size:

मनीला, 24 अप्रैल (भाषा) वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन संस्था डब्ल्यूटीटीसी ने सभी होटलों के लिए जिम्मेदार यात्रा एवं पर्यटन सुनिश्चित करने वाला एक मानदंड जारी किया है जिससे होटल अपने पर्यावरणीय प्रभाव का भी आकलन कर पाएंगे।

विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (डब्ल्यूटीटीसी) के मनीला में 20-22 अप्रैल को आयोजित वैश्विक सम्मेलन में ‘होटल सस्टेनेबिलिटी बेसिक्स’ नाम के इस मानदंड को पेश किया गया। डब्ल्यूटीटीसी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी नई साइबर लचीलापन रिपोर्ट, ‘कोड टू रेजिलिएशन’ भी जारी की। यह दुनिया भर के व्यवसायों के लिए साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए स्तंभों की रूपरेखा तैयार करती है।

इस अवसर पर परिषद की अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जूलिया सिम्पसन, डब्ल्यूटीटीसी के अध्यक्ष अर्नोल्ड डोनाल्ड, फिलीपींस के पर्यटन सचिव बर्नाडे रोमुलो-पुयात और विभिन्न देशों के उद्योग प्रतिनिधि शामिल थे।

सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के पर्यटन मंत्रियों और यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के दिग्गजों ने सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के बीच अधिक सहयोग और जुड़ाव का संकल्प जताया। उन्होंने इस उद्योग को महामारी की मार से बचाए रखने के तरीकों पर भी चर्चा की।

सिम्पसन ने कहा, “संकट के समय में हमने यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के सच्चे धैर्य एवं लचीलेपन को देखा है। हमारी एयरलाइंस टीकों और पीपीई किटों को लेकर गईं। होटलों ने बेघरों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। वहीं आज यूक्रेन में भी युद्ध से भागे हजारों शरणार्थियों को शरण दे रहे हैं।”

अगला डब्ल्यूटीटीसी सम्मेलन इस साल के अंत में रियाद में होगा।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments