नयी दिल्ली/दावोस, पांच मई (भाषा) दावोस में इस महीने होने वाले विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भारत से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और 100 से अधिक सीईओ शामिल होंगे।
इस बैठक में करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों सहित 300 सरकारी नेता भी शामिल हो सकते हैं।
बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन 22-26 मई तक आयोजित होगा।
महाराष्ट्र के मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे तथा तेलंगाना के मंत्री और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामाराव भी वहां होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के भी डब्ल्यूईएफ शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। यह शिखर सम्मेलन वैश्विक स्तर पर विश्व नेताओं की सबसे प्रमुख सभाओं में शामिल है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.