scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजी20 देशों ने व्यापार पाबंदियां लगाने में तेजी दिखाईः डब्ल्यूटीओ

जी20 देशों ने व्यापार पाबंदियां लगाने में तेजी दिखाईः डब्ल्यूटीओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) इंडोनेशिया में जी20 सम्मेलन शुरू होने के पहले विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने सोमवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की पृष्ठभूमि में जी20 देशों ने मध्य-मई से लेकर मध्य-अक्टूबर के बीच तेजी से व्यापार बंदिशें लागू कीं।

दुनिया के विकसित एवं कुछ विकासशील देशों के समूह जी20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका भी शामिल हैं।

डब्ल्यूटीओ ने कहा कि अक्टूबर के मध्य में उसके सदस्य देशों ने खाद्य उत्पाद एवं उर्वरक पर 52 तरह की पाबंदियां लगाई हुई थीं। इसके अलावा कोविड-19 महामारी की रोकथाम से संबंधित जरूरी चीजों पर भी 27 निर्यात पाबंदियां लगी हुई थीं।

जी20 व्यापार निगरानी रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और खाद्य सुरक्षा संकट से पैदा हुई आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए जी20 देशों ने मध्य-मई से मध्य-अक्टूबर के बीच निर्यात पाबंदियों की रफ्तार बढ़ा दी। इसमें खासकर खाद्य उत्पादों एवं उर्वरक के निर्यात पर पाबंदियां लगाई गईं।

डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकांजो इविएला ने जी20 देशों से व्यापार निषेध के नए कदम उठाने से परहेज करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और खराब हो सकता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments