scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशअर्थजगतजीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय अप्रैल में 84 प्रतिशत बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये पर

जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय अप्रैल में 84 प्रतिशत बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नई दिल्ली, 10 मई (भाषा) जीवन बीमा कंपनियों का नई प्रीमियम आय अप्रैल, 2022 में 84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,940 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह वृद्धि मुख्य रूप से जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की वजह से हासिल हुई है। बीमा नियामक इरडा के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों ने एक साल पहले इसी माह के दौरान नए कुल 9,739 करोड़ रुपये नया प्रीमियम जुटाया था।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का पहले साल का प्रीमियम या नई प्रीमियम आय अप्रैल में दोगुना से अधिक यानी 141 प्रतिशत बढ़कर 11,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अप्रैल, 2021 में यह 4,856.76 करोड़ रुपये थी।

एलआईसी के पास 65.31 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है। वहीं 23 निजी कंपनियों के पास शेष 34.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

निजी क्षेत्र की बाकी कंपनियों की नई प्रीमियम आय 27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,223 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अप्रैल, 2021 में यह 4,882 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments