नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को वित्त वर्ष 2023-24 में बिजली और बुनियादी ढांचा कारोबार के 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिले।
कंपनी बयान के अनुसार, इन प्रत्येक ठेकों का मूल्य 100 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये के बीच था।
गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख राघवेंद्र मिर्जी ने कहा, ‘‘ हम अपने हालिया ठेकों से खुश हैं, जिसने 400केवी से अधिक के खंड में हमारी उपस्थिति को और मजबूत किया है।’’
कंपनी बयान के अनुसार, इनमें पूरे भारत में एयर इंसुलेटेड स्विचगियर (एआईएस) और गैस इंसुलेटेड स्विचगियर (जीआईएस) सबस्टेशन आदि के ठेके शामिल थे।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.