scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतगेल, एचपीसीएल बंगाल में सीएनजी अवसंरचना में 17,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगी

गेल, एचपीसीएल बंगाल में सीएनजी अवसंरचना में 17,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगी

Text Size:

कोलकाता, 21 अप्रैल (भाषा) गेल और एचपीसीएल पश्चिम बंगाल में सीएनजी अवसंरचना के विकास के लिए अगले पांच वर्षों में 17,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

गेल अपने संयुक्त उद्यम बंगाल गैस कंपनी के साथ मिलकर यह निवेश करेगी। कंपनी वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इन परियोजनाओं में पाइप के जरिये गैस वितरण और सीएनजी स्टेशनों की स्थापना शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि एचपीसीएल शहरी गैस वितरण और सीएनजी स्टेशन के बुनियादी ढांचे में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

दूसरी ओर गेल और बंगाल गैस कंपनी पाइपलाइन बिछाने के लिए संयुक्त रूप से 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

एचपीसीएल सीजीएम (शहरी गैस वितरण) संजय घोष ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे पास आठ जिले थे और अब हम पश्चिम बंगाल में शहरी गैस वितरण के लिए चार और जिले हासिल करने को तैयार हैं। कुल मिलाकर हमारा निवेश 5,800 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।’’

गेल के निदेशक (व्यवसाय विकास) एम वी अय्यर ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘गेल पश्चिम बंगाल में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को कार्यान्वित करेगी। इसके अलावा गेल की संयुक्त उद्यम बंगाल गैस कंपनी राज्य में करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’

बंगाल गैस कंपनी लिमिटेड, गेल और ग्रेटर कलकत्ता गैस सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम (74:26) है। यह कंपनी कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में शहरी गैस वितरण नेटवर्क विकसित करने के लिए बनाई गई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments