scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतक्रिकेट एनएफटी मंच रारियो ने ड्रीम स्पोर्ट्स, अल्फ़ा वेव से 914 करोड़ रुपये जुटाए

क्रिकेट एनएफटी मंच रारियो ने ड्रीम स्पोर्ट्स, अल्फ़ा वेव से 914 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) विश्व में क्रिकेट का पहला एनएफटी मंच बनाने वाली कंपनियों में से एक रारियो ने वित्तपोषण के पहले दौर में ड्रीम स्पोर्ट्स और अल्फा वेव कैपिटल से 914 करोड़ रुपये जुटाए है।

रारियो छह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग और 900 से अधिक क्रिकेटरों के साथ विशेष साझेदारी के जरिये विश्व स्तर पर क्रिकेट एनएफटी (अपूरणीय टोकन) अधिकारों का सबसे बड़ा हिस्सा होने का दावा करती है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि ड्रीम कैपिटल के निवेश के साथ, रारियो को अब ड्रीम स्पोर्ट्स के 14 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंच प्राप्त हो गई है, जिन्हें केवल फिएट उत्पादों की पेशकश की जाएगी।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-दिल्ली) के पूर्व छात्र अंकित वाधवा, सनी भनोट ने 2021 में रारियो को शुरू किया था।

कंपनी ने हाल में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट एनएफटी सौदों में से एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक विशेष साझेदारी भी की है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments