नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक और आपूर्तिकर्ता कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने चालू महीने के पहले पखवाड़े में कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को आपूर्ति 14.2 प्रतिशत बढ़ाई है।
सीआईएल ने मंगलवार को कहा कि इसके बावजूद सामान्य से अधिक गर्मी के कारण बिजली की बढ़ती मांग ने आपूर्ति में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम कर दिया है।
कोल इंडिया ने कहा कि वह बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार में कमी के मद्देनजर कोयला, बिजली और रेलवे मंत्रालयों के साथ तालमेल कर रही है। इसका मकसद इन संयंत्रों में कोयले के भंडार को बढ़ाना है।
महारत्न कंपनी ने कहा, ‘‘बिजली उत्पादन बढ़ने के साथ ही सीआईएल ने पिछले अप्रैल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल, 2022 के पहले पखवाड़े में ताप बिजली संयंत्रों को अपनी आपूर्ति 14.2 प्रतिशत बढ़ा दी।’’
इस दौरान सीआईएल की आपूर्ति 16 लाख टन प्रतिदिन हो गई, जो अप्रैल, 2021 की समान अवधि में 14.3 लाख टन थी।
कंपनी ने अपने उत्पादन को बढ़ाकर अप्रैल के पहले पखवाड़े में 2.64 करोड़ टन कर दिया, जो सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.