नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 11.48 प्रतिशत बढ़कर 56.3 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी ने कहा कि मुख्य रूप से डिजिटल आय बढ़ने लाभ में वृद्धि हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 50.5 करोड़ डॉलर था।
कॉग्निजेंट ने कहा कि कंपनी की भारत में 50,000 से अधिक नयी नियुक्ति करने की योजना है और इस वर्ष आय 20 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाने की उम्मीद है।
कंपनी की आय आलोच्य तिमाही में 9.65 प्रतिशत बढ़कर 4.82 अरब डॉलर पर पहुंच गई। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में यह 4.4 अरब अमेरिकी डॉलर थी।
कॉग्निजेंट का डिजिटल राजस्व सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ा है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.