scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकेंद्र महंगाई को काबू में करने के बजाय उसे बढ़ा रही है: तृणमूल सांसद

केंद्र महंगाई को काबू में करने के बजाय उसे बढ़ा रही है: तृणमूल सांसद

Text Size:

कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद जवाहर सरकार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के बजाय, उसे बढ़ा रही है। इसका कारण उसका रूस-यूक्रेन संकट से उत्पन्न आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये अपनाया गया तरीका है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ टीएमसी को केंद्र की आर्थिक नीतियों पर भी आपत्ति है जिससे ‘एक छोटा वर्ग जहां समृद्ध हो रहा है, जबकि दूसरी तरफ, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ रही महंगाई से बहुसंख्यक लोग परेशान हैं।

राज्यसभा सदस्य सरकार ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार डीजल और पेट्रोल के दाम यांत्रिक तरीके से बढ़ाने के बजाय सरकार इसको बेहतर तरीके से संभाल सकती थी।’’ प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा, ‘‘यह आग को बुझाने के बजाय, उसमें घी डालने के जैसा है। डीजल परिवहन का आधार है और अगर इसके दाम बढ़ते हैं,, सभी जरूरी सामान के दाम बढ़ेंगे।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments