scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतकृषि क्षेत्र को निवेश, आधुनिक प्रौद्योगिकियों तक पहुंच की जरूरत : तोमर

कृषि क्षेत्र को निवेश, आधुनिक प्रौद्योगिकियों तक पहुंच की जरूरत : तोमर

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उच्च वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए कृषि क्षेत्र में निवेश और आधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग बढ़ाने की आवश्यकता है।

उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित ‘आठवें भारत मक्का शिखर सम्मेलन-2022’ को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास के तहत सरकार ने कई सुधारों की शुरुआत की है और पीएम-किसान सहित कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।

तोमर ने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र को निवेश की आवश्यकता है। कृषि को प्रौद्योगिकी से जोड़ना मौजूदा समय की मांग है।’’

उन्होंने कहा कि मक्के की फसल के कई लाभ हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार ने मक्के के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की है, जो इस मोटे अनाज के उत्पादन में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।

तोमर ने उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि वह इस शिखर सम्मेलन में किए गए विचार -विमर्श के आधार पर उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करेंगे।

तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र ने कोविड महामारी के दौरान अत्यधिक अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि किसानों ने भारी मात्रा में खाद्यान्नों का उत्पादन किया, जबकि सरकार ने धान और गेहूं की फसलों की रिकॉर्ड खरीद की।

मंत्री ने कहा कि भारत से कृषि उपज का निर्यात चार लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है, जो उत्साहजनक है।

तोमर ने कहा कि भारत गेहूं का बड़े पैमाने पर निर्यात कर रहा है क्योंकि रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच वैश्विक मांग में वृद्धि हुई है।

मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ -साथ उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments