नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) एयरलाइन कंपनी इंडिगो के कुछ यात्री मंगलवार को लखनऊ से वाराणसी जाने वाली अपनी ‘कनेक्टिंग’ उड़ान को पकड़ने से चूक गए, क्योंकि परिचालन कारणों से आने वाली उड़ान में देरी हो गई। एयरलाइन ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि ग्राहकों को जलपान परोसा गया और लखनऊ में होटल आवास के साथ अगली उपलब्ध उड़ान से यात्रा करने या लखनऊ में तत्काल सड़क परिवहन के माध्यम से अपनी यात्रा जारी रखने के विकल्प दिए गए।
बयान में कहा गया, “हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं।”
इंडिगो के बयान के अनुसार, देहरादून से लखनऊ जाने वाली उड़ान ‘6ई 518’ परिचालन कारणों से विलंबित हुई, जिससे कुछ यात्री लखनऊ से वाराणसी जाने वाली अपनी उड़ान ‘6ई 7741’ नहीं ले सके।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.