scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलटीआई का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.8 प्रतिशत बढ़ा, 2022-23 में 6,000 स्नातकों की नियुक्ति करेगी

एलटीआई का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.8 प्रतिशत बढ़ा, 2022-23 में 6,000 स्नातकों की नियुक्ति करेगी

Text Size:

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक (एलटीआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16.8 प्रतिशत बढ़कर 637.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 545.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 31.57 प्रतिशत बढ़कर 4,301.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 3,269.4 करोड़ रुपये रही थी। 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत मुनाफा 18.63 प्रतिशत बढ़कर 2,298.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 1,936.1 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय 26.66 प्रतिशत बढ़कर 12,369.8 करोड़ रुपये से 15,668.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

एलटीआई ओर समूह की कंपनी माइंडट्री के विलय की खबरों पर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक संजय जालोना ने कहा कि वह इसे अटकल मानते हैं और कंपनी अपने खुद के कारोबार के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी 2022-23 में 6,000 नए लोगों (फ्रेशर्स) की भर्ती करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments