scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएलआईसी के निवेशकों को शेयर आवंटन 12 मई को

एलआईसी के निवेशकों को शेयर आवंटन 12 मई को

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बोलियां लगाने वाले निवेशकों को कंपनी के शेयर 12 मई को आवंटित किए जाएंगे। शेयर बाजारों में एलआईसी के शेयर 17 मई को सूचीबद्ध होंगे।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडेय ने सोमवार शाम को निर्गम की अवधि खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि एलआईसी के आईपीओ को सभी खंडों में निवेशकों का तगड़ा समर्थन मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू निवेशकों ने एलआईसी के आईपीओ को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है। यह आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है।’’ उन्होंने कहा कि अब विदेशी निवेशकों पर निर्भरता नहीं रही।

पांडेय ने कहा, ‘‘आईपीओ में बोलियां लगाने वालों को 12 मई को शेयर आवंटित किए जाएंगे।’’ इसके साथ ही एलआईसी के शेयर को शेयर बाजारों में 17 मई को सूचीबद्ध किया जाएगा।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments