scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएज्टेक फ्लूइड्स का आईपीओ शुक्रवार को, 63-67 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा

एज्टेक फ्लूइड्स का आईपीओ शुक्रवार को, 63-67 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुक्रवार को खुलेगा जिसके जरिये कंपनी 24 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने की तैयारी में है।

अहमदाबाद स्थित कंपनी ने इस निर्गम के लिए 63-67 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। यह निर्गम शुक्रवार को खुलकर 14 मई को बंद होगा।

एज्टेक फ्लूइड्स ने बयान में कहा कि शेयरों को बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सार्वजनिक पेशकश में 36 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं और मौजूदा शेयरों की बिक्री का कोई प्रस्ताव नहीं है।

निर्गम से मिलने वाली रकम का उपयोग जेट इंक्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी अधिग्रहण, मौजूदा कर्जों में कटौती करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

वर्ष 2011 में स्थापित एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी लिमिटेड कई तरह के उद्योगों को प्रिंटर, प्रिंटिंग सामग्रियों और प्रिंटर कलपुर्जों का वितरण करती है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments