scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअर्धसैनिक बलों की 107 कैंटीन में खादी उत्पादों की बिक्री शुरू, शाह ने किया शुभारंभ

अर्धसैनिक बलों की 107 कैंटीन में खादी उत्पादों की बिक्री शुरू, शाह ने किया शुभारंभ

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 107 कैंटीन में खादी उत्पादों की बिक्री शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को इन कैंटीन में खादी उत्पादों की बिक्री का शुभारंभ किया।

गृह मंत्री ने कहा कि देशभर में अर्धसैनिक बलों की सभी कैंटीन जल्द ही खादी उत्पादों की बिक्री शुरू कर देंगी।

उन्होंने असम के तामुलपुर में बीएसएफ की केंद्रीय कार्यशाला और स्टोर के शिलान्यास समारोह के मौके यह घोषणा की।

शाह ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अर्धसैनिक बलों की 107 कैंटीनों में खादी उत्पादों की बिक्री शुरू हो गई है और जल्द ही देशभर में अर्धसैनिक बलों की सभी कैंटीनों में खादी उत्पाद उपलब्ध होंगे।’’

उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा संचालित हनी मिशन, कुम्हार सशक्तीकरण योजना, चमड़ा और बढ़ई सशक्तीकरण जैसी योजनाओं में असम के बोडोलैंड में स्थायी रोजगार पैदा करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर केवीआईसी लोगों को अपनी स्वरोजगार गतिविधियों से जोड़ना शुरू कर दे, तो निश्चित रूप से इससे बोडोलैंड में बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जा सकता है।’’

इससे पहले गृह मंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीन में केवीआईसी के जरिये अधिकतम स्वदेशी उत्पादों को बेचना अनिवार्य कर दिया था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज, सूती तौलिए, शहद, कच्ची घानी सरसों का तेल, अगरबत्ती, दलिया, पापड़, अचार, आंवला सहित 32 उत्पादों की आपूर्ति दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, असम और अन्य राज्यों में स्थित कैंटीनों में की जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments