नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) प्रमुख दवा कंपनियां अरबिंदो फार्मा, सन फार्मा और जुबिलेंट अमेरिकी बाजार में अपने कुछ उत्पादों को अमेरिकी औषधि नियामक के निर्देशों के अनुरूप वापस मंगा रही हैं।
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की नवीनतम रिपोर्ट आने के बाद इन दवा कंपनियों ने अमेरिकी बाजार में मौजूद अपने कुछ उत्पादों को वापस लेने का फैसला किया है। इन दवाओं को घोषित उद्देश्यों की पूर्ति में कम प्रभावी पाए जाने के बाद यूएसएफडीए ने वापस लेने को कहा है।
अरबिंदो फार्मा सायनोकोबालमिन इंजेक्शन को वापस बुला रही है जिसका इस्तेमाल विटामिन बी12 की कमी के इलाज एवं रोकथाम में किया जाता है। वहीं मुंबई स्थित सन फार्मा आंखों में प्राकृतिक आँसू की मात्रा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा को वापस बुला रही है।
इसी तरह जुबिलेंट कैडिस्टा एक ऐसी दवा को वापस ले रही है जिसका उपयोग सूजन की विभिन्न स्थितियों के इलाज में किया जाता है। जुबिलेंट कैडिस्टा फार्मास्युटिकल्स, कैडिस्टा होल्डिंग्स इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है जो कि नोएडा स्थित जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का एक अंग है।
यूएसएफडीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अरबिंदो की अमेरिकी इकाई अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक सायनोकोबालामिन इंजेक्शन के कम असरदार होने के कारण इसकी 4,33,809 शीशियों को वापस ले रही है। इसी तरह सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज इंक सेक्वा (साइक्लोस्पोरिन ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशन) के 73,030 बॉक्स वापस ले रही है।
यूएसएफडीए के मुताबिक, जुबिलेंट कैडिस्टा फार्मास्युटिकल्स इंक भी मिथाइल-प्रेडनिसोलोन दवा ट की 19,222 बोतलें वापस ले रही है।
भाषा प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.