scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअमेरिका ने चीन, रूस, भारत और चार अन्य देशों को बौद्धि संपदा अधिकार की निगरानी सूची में रखा

अमेरिका ने चीन, रूस, भारत और चार अन्य देशों को बौद्धि संपदा अधिकार की निगरानी सूची में रखा

Text Size:

वाशिंगटन, 27 अप्रैल (भाषा) अमेरिका ने भारत, चीन, रूस समेत चार अन्य देशों को बौद्धिक संपदा संरक्षण और प्रवर्तन के लिए अपनी वार्षिक ‘प्राथमिकता निगरानी सूची’ में रखा है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय की तरफ से बुधवार को जारी सूची में अर्जेंटीना, चिली, इंडोनेशिया और वेनेजुएला भी शामिल हैं। ये सातों देश पिछले साल भी इस सूची में शामिल थे।

अमेरिकी व्यापारिक भागीदारों की बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन की पर्याप्तता और प्रभावशीलता पर ‘विशेष 301 रिपोर्ट’ में अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि सूची में शामिल देश आने वाले वर्ष के दौरान विशेष रूप से गहन द्विपक्षीय रिश्तों का विषय होंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments