scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी टोटल ने ओएनजीसी के पूर्व प्रमुख शशि शंकर को निदेशक मंडल में शामिल किया

अडाणी टोटल ने ओएनजीसी के पूर्व प्रमुख शशि शंकर को निदेशक मंडल में शामिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर को निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि शंकर 31 मार्च, 2021 को ओएनजीसी के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें चार मई को एटीजीएल के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया।

एटीजीएल ने कहा, ‘नियुक्ति एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के बाद शशि शंकर को कंपनी के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र गैर-कार्यकारी) नियुक्त किया गया है।’

शंकर एक अक्टूबर, 2017 से 31 मार्च, 2021 तक सार्वजानिक क्षेत्र की ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे।

एटीजीएल उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले बुनियादी ढांचा से लेकर ऊर्जा कारोबार से जुड़े समूह तथा फ्रांस की टोटल की संयुक्त उद्यम है। यह संयुक्त उद्यम शहरों में गैस कारोबार के लिये बनाया गया। इसमें वाहनों को बेची जाने वाली सीएनजी तथा घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) शामिल हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments