scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअग्नेक्स्ट टेक की अगली दो तिमाहियों में 500-600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

अग्नेक्स्ट टेक की अगली दो तिमाहियों में 500-600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) कृषि स्टार्टअप कंपनी अग्नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज मौजूदा फसल कटाई बाद प्रबंधन प्रौद्योगिकी पेशकश और विदेशी कारोबार विस्तार योजना के एकीकरण के लिए चालू वित्त वर्ष की अगली दो तिमाहियों में 500-600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरणजीत सिंह भामरा ने यह जानकारी दी है।

भामरा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने अभी तक 180 करोड़ रुपये जुटाए हैं और भारत और विदेशों में अपने तकनीकी उत्पादों के लिए अपार अवसर देख रही है।

कंपनी आकलन, ग्रेडिंग, भंडारण, ई-नीलामी, ब्लॉकचेन, आदि के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से लैस फसल कटाई बाद के प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करती है।

भामरा ने कहा, ‘‘हम चालू वित्त वर्ष की अगली दो तिमाहियों में 500-600 करोड़ रुपये जुटाएंगे। इस कोष का इस्तेमाल कंपनी के मौजूदा समाधानों के एकीकरण के लिए किया जाएगा, जो फसल कटाई के बाद के व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस धन का उपयोग साझेदारी और विस्तार पर ध्यान देने के साथ कई स्थानों पर कार्यालय खोलकर वैश्विक व्यापार के विस्तार के लिए भी किया जाएगा।

वर्तमान में, कंपनी के दो वैश्विक कार्यालय वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात में हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments