scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में दोगुना बढ़कर 606 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में दोगुना बढ़कर 606 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मंगलवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 606 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बीओआई ने 250 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक की एकल आय 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 11,443.46 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 11,155.53 करोड़ रुपये थी। बीओआई ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) मार्च 2022 तक सकल अग्रिमों के मुकाबले घटकर 9.98 प्रतिशत थी, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 13.77 प्रतिशत था।

शुद्ध एनपीए या बैड लोन भी एक साल पहले के 3.35 फीसदी से घटकर 2.34 फीसदी पर आ गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments